रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. SBI Head Office in Dispur declared as Containment Zone
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (08:10 IST)

SBI के पूर्वोत्तर मुख्‍यालय में कोविड-19 का कहर, 30 कर्मचारी संक्रमित

SBI के पूर्वोत्तर मुख्‍यालय में कोविड-19 का कहर, 30 कर्मचारी संक्रमित - SBI Head Office in Dispur declared as Containment Zone
गुवाहाटी। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्वोत्तर मुख्यालय के तीन तल और पूरे क्षेत्रीय व्यापार कार्यालय को सोमवार को सील कर दिया गया। 
 
अधिकारियों ने कहा कि दोनों इमारतों के 30 कर्मचारियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कार्यालयों को सील किया गया।
 
कामरुप महानगर उपायुक्त बिश्वासजीत पेगू ने देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक के कार्यालयों को निषिद्ध जोन घोषित किया और क्षेत्र में वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर इन्हें तत्काल प्रभाव से सील करने का आदेश दिया।
 
इसके मुताबिक, असम सचिवालय के ठीक सामने स्थित एसबीआई के पूर्वोत्तर मुख्यालय की आठ मंजिला इमारत के 3 तल को और एबीसी पॉइंट स्थित स्वागत स्क्वायर कॉम्प्लेक्स में मौजूद बैंक के क्षेत्रीय व्यापार कार्यालय को सील किया गया।
 
एसबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गुवाहाटी भर में अब तक विभिन्न शाखाओं और कॉम्प्लेक्स में संविदा समेत कुल 86 कर्मचारियों में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। 
 
उन्होंने कहा कि मुख्यालय में 22 जबकि क्षेत्रीय व्यापार कार्यालय में 8 कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। (भाषा)