शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. renewal deadline for health motor insurance policies extended to 21 april
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (21:35 IST)

LockDown के बीच हेल्थ इंश्योरेंस और थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी धारकों को बड़ी राहत

LockDown के बीच हेल्थ इंश्योरेंस और थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी धारकों को बड़ी राहत - renewal deadline for health motor insurance policies extended to 21 april
नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी और उसकी रोकथाम के लिए जारी ‘लॉकडाउन’ (बंद) को देखते हुए स्वास्थ्य बीमाधारकों और थर्ड पार्टी मोटर बीमाधारकों को राहत दी है।इसके तहत जिन बीमाधारकों की पॉलिसी का नवीनीकरण 25 मार्च 2020 से 14 अप्रैल 2020 के बीच होना था, वे उसे अब 21 अप्रैल 2020 तक करा सकेंगे।

वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इसके लिए अधिसूचना जारी की गई है। इसका मतलब है कि ऐसे लोग जिनकी स्वास्थ्य बीमा और थर्ड पार्टी मोटर बीमा पॉलिसी की मियाद 25 मार्च से 14 अप्रैल 2020 के बीच समाप्त हो रही थी वह इनका नवीनीकरण 21 अप्रैल तक करा सकेंगे। यानी इस दौरान ये पॉलिसी वैध रहेंगी।

मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार जिन पॉलिसीधारकों का मोटर वाहन थर्ड पार्टी बीमा पॉलिसी की मियाद 25 मार्च से 14 अप्रैल 2020 के बीच समाप्त हो रही है और वे लॉकडाउन के कारण समय पर प्रीमियम देकर उसका नवीनीकरण नहीं करा पा रहे हैं। उन्हें संबंधित बीमा कंपनियों के पास 21 अप्रैल या उससे पहले प्रीमियम देने की अनुमति दी जाती है। 
 
इसी प्रकार स्वास्थ्य बीमा के बारे में अधिसूचना में कहा गया है- जिन पॉलिसीधारकों की स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की मियाद 25 मार्च से 14 अप्रैल 2020 के बीच समाप्त हो रही है और वे लॉकडाउन के कारण समय पर प्रीमियम देकर उसका नवीनीकरण नहीं करा पा रहे हैं,  उन्हें संबंधित बीमा कंपनियों के पास 21 अप्रैल या उससे पहले प्रीमियम देने की अनुमति दी जाती है। 

बयान के अनुसार इस पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि ये पॉलिसी (थर्ड पार्टी मोटर बीमा और स्वास्थ्य बीमा) नवीनीकरण तक वैध बनी रहे और पॉलिसीधारकों को कोई परेशानी न हो। 
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये 25 मार्च से 14 अप्रैल 2020 तक 21 दिन  के देशव्यापी बंद की घोषणा की है।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Virus live updates : दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 50 हजार के पार, 9 लाख से ज्यादा संक्रमण के शिकार