मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Relief to Shivraj government, Corona report of 5 MLAs negative
Written By
Last Updated : रविवार, 21 जून 2020 (18:01 IST)

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को राहत, 5 विधायकों की कोरोना रिपोर्ट Negative आई

Shivraj Sarkar
भोपाल। शिवराज सरकार ने रविवार को उस वक्त राहत की सांस ली, जब भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के संपर्क में आए 5 विधायकों की कोरोनावायरस (Coronavirus) की प्राथमिक रिपोर्ट निगेटिव आई है।
 
सनद रहे कि कोरोनावायरस संकट से जूझ रहे मध्यप्रदेश में भाजपा विधायक सकलेचा कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। मालवा क्षेत्र से आने भाजपा विधायक और उनकी पत्नी जांच में कोरोना संक्रमित मिली थीं। 
 
नीमच की एक विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सकलेचा की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले पार्टी के कई विधायक 20 जून को अपनी जांच कराने के लिए राजधानी के जेपी हॉस्पिटल पहुंचे थे।
21 जून को अस्पताल द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी पांचों विधायकों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिन विधायकों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, उनमें देवीलाल धाकड़ (66), दिलीप मकवाना (48), अनिरुद्ध (56), दिलीप सिंह (34) और यशपाल सिंह सिसोदिया (61)। शुक्रवार को सकलेचा समेत सभी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में हिस्सा लिया था।
ये भी पढ़ें
Lockdown में गायब रहने के सवाल पर भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने दी सफाई