मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Railway passenger services also suspended till May 3
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (14:01 IST)

Lockdown पर रेलवे का बड़ा फैसला, यात्री सेवाएं भी 3 मई तक निलंबित

Corona virus
नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन बढ़ने के बाद भारतीय रेलवे ने भी अपनी यात्री सेवाओं को 3 मई तक निलंबित कर दिया है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में जारी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा के बाद यह निर्णय किया गया।

ई-टिकट सहित पहले से ट्रेन की टिकटों की बुकिंग अगले आदेश तक नहीं होगी, ऑनलाइनट टिकट रद्द करने की सुविधा जारी रहेगी। 3 मई तक बुक की गई हर टिकट के पूरे पैसे वापस किए जाएंगे।

अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाए जाने के मद्देनजर हमने यह निर्णय किया है। जल्द ही इस पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इससे पहले यात्री सेवाएं 14 अप्रैल रात तक निलंबित की गई थीं। (भाषा)