• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Punjab village new hotspot
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (15:23 IST)

हॉटस्पॉट बना पंजाब का जवाहरपुर गांव, 21 कोरोना पॉजिटिव मिले

हॉटस्पॉट बना पंजाब का जवाहरपुर गांव, 21 कोरोना पॉजिटिव मिले - Punjab village new hotspot
चंडीगढ़। पंजाब के मोहाली जिले में डेरा बस्सी का जवाहरपुर गांव कोरोना वायरस संक्रमण के 21 मामले सामने के बाद कोविड-19 का नया हॉटस्पॉट बन गया है।

अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि मोहाली जिले में स्वास्थ्य विभाग के अफसर कोविड-19 रोगियों के संपर्क में आए लोगों की तेजी से जांच कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने जवाहरपुर गांव में प्रवेश के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं।

दिल्ली-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट स्थित इस गांव में लोगों की आवाजाही बंद करने लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं ताकि जानलेवा महामारी के प्रसार को रोका जा सके।

अधिकारियों ने कहा कि 4 अप्रैल को गांव का 42 वर्षीय पंच संक्रमण की चपेट में आ गया था, जिसके बाद से 20 और लोग इससे संक्रमित पाए जा चुके हैं। गांव में सामने आए 21 मामलों में से 14 मामले पंच के परिवार से संबंधित हैं।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, केंद्र ने राज्यों के लिए कोविड-19 आपात पैकेज को मंजूरी दी