शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. omicron threat : congress postpones Rahul Gandhi mumbai rally
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (08:33 IST)

ओमिक्रॉन की दहशत, राहुल गांधी की 28 दिसंबर की मुंबई रैली स्थगित

omicron threat
मुंबई। मुंबई में 28 दिसंबर को कांगेस नेता राहुल गांधी की प्रस्तावित रैली पार्टी की स्थानीय इकाई ने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से उत्पन्न खतरे को ध्यान में रखते हुए स्थगित कर दी है। महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन स्वरूप के 28 मामले सामने आए हैं जिनमें 12 मुंबई में हैं।
 
कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष भाई जगताप ने कहा कि रैली टालने का फैसला राज्य के अधिकारियों तथा नई दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद किया गया है। उन्होंने कहा कि नया कार्यक्रम आगामी दिनों में घोषित किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की रैली स्थगित की गई है, रद्द नहीं की गई है। कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। मुंबई में राहुल गांधी की रैली निश्चित रूप से होगी। स्थिति सुधर जाने के बाद हम फैसला करेंगे।
 
राहुल गांधी की रैली शिवसेना की नियंत्रण वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) तथा अन्य नगर निकायों के अगले साल के चुनाव के लिहाज से राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम मानी जा रही है।
 
गौरतलब है कि शिवाजी पार्क में 28 दिसंबर की इस रैली के लिए बीएमसी से मंजूरी नहीं मिलने पर जगताप उच्च न्यायालय चल गये थे और उन्होंने अदालत से महाराष्ट्र सरकार को रैली के लिए अनुमति देने का निर्देश देने का अनुरोध किया था। लेकिन उनकी याचिका पर खंडपीठ सुनवाई करती इससे पहले ही जगताप ने बिना शर्त अपनी याचिका वापस ले ली। कांग्रेस महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना एवं राकांपा के साथ हिस्सेदार है।