सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Omicron Effect: Delhi Bans Christmas, New Year Gatherings As Cases Rise
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (17:36 IST)

Omicron से हड़कंप, दिल्ली में क्रिसमस और नए साल के जश्न में लोगों के इकट्ठा होने पर लगा प्रतिबंध

delhi
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron ) को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। देशभर में इसके 228 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं।
ओमिक्रॉन की बढ़ते मामलों ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर भी ग्रहण लगा दिया है। कर्नाटक के बाद अब दिल्ली ने यह बड़ा फैसला लिया है। क्रिसमस और नए साल के आयोजन में लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है।

डीडीएमए ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस उपायुक्तों के साथ सुपर स्प्रेडर क्षेत्रों की पहचान करें और कोरोना गाइडलाइंस के तहत उन क्षेत्रों में जरूरी कदम उठाएं। दुकानों, कार्यस्थलों पर मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।

डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा, सभी जिलाधिकारी अपने-अपने अधिकार में आने वाले पूरे क्षेत्र का गहन सर्वेक्षण करेंगे और उन बस्तियों, मोहल्लों के बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों की पहचान करेंगे, जिनमें कोरोनावायरस और इसके ओमिक्रॉन स्वरूप से तेजी से फैलने की आशंका है।