• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Number of Corona infects reached 13909 in Pakistan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (01:00 IST)

पाकिस्‍तान में Corona संक्रमितों की संख्या 13909 पहुंची, उद्योगों के लिए 50 अरब रुपए आवंटित

पाकिस्‍तान में Corona संक्रमितों की संख्या 13909 पहुंची, उद्योगों के लिए 50 अरब रुपए आवंटित - Number of Corona infects reached 13909 in Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 13909 हो गई और इसके साथ ही महामारी से प्रभावित लघु और मध्यम उद्योगों की सहायता के वास्ते सरकार ने 50 अरब रुपए से अधिक राशि आवंटित की।

आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) ने अपनी बैठक में सहायता राशि को मंजूरी दी जिसके तहत तीन महीने तक लघु व्यापारियों के बिजली का बिल सरकार चुकाएगी। वित्त मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा, प्रधानमंत्री के वित्त एवं राजस्व सलाहकार डॉ अब्दुल हफीज शेख की अध्यक्ष में हुई ईसीसी की बैठक में 50.69 अरब रुपए के पैकेज को मंजूरी दी गई।

इससे लघु एवं मध्यम आकार के उद्योगों को प्री-पेड बिजली देकर उनकी सहायता की जा सकेगी।योजना के तहत तीन महीने तक वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को एक लाख रुपए और औद्योगिक उपभोक्ताओं को साढ़े चार लाख रुपए तक की सहायता दी जाएगी। ईसीसी की बैठक में कोरोना वायरस से उपजे हालात के चलते रोजगार खो चुके दिहाड़ी मजदूरों को राहत देने के 75 अरब रुपए की सहायता की भी घोषणा की गई।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अफजल ने कहा कि देश में प्रतिदिन 30,000 व्यक्तियों की कोरोना वायरस जांच करने की क्षमता है जिसे बढ़ाकर 40,000 किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि चीन से खरीदे गए पांच करोड़ डॉलर के चिकित्सा उपकरण देश में पहुंच चुके हैं। अफजल ने कहा कि पाकिस्तान विदेश से कोई व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) आयात नहीं कर रहा है क्योंकि सब कुछ देश में ही निर्मित हो रहा है।

इस बीच राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से तीन हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 12 लोगों की मौत हुई जिसके बाद इस बीमारी से मरने वाले कुल व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 281 हो चुकी है।(भाषा)