बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Nitish Kumar niece of Bihar Chief Minister infected with Corona
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (19:32 IST)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी Corona से संक्रमित

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी Corona से संक्रमित - Nitish Kumar niece of Bihar Chief Minister infected with Corona
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सरकारी आवास में रह रहीं उनकी एक भतीजी के कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग परिसर को संक्रमणमुक्त किया जा रहा है।
 
उच्च पदस्थ सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री की भतीजी के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उन्हें पटना के एक अस्पताल के क्वारेंटीन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने भी कोरोना वायरस की जांच कराई थी और शनिवार को आई उनकी रिपोर्ट निगेटिव थी। बिहार विधान परिषद के 9 नवनिर्वाचित सदस्यों में से एक जदयू नेता गुलाम गौस के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
CBSE के विद्यार्थियों को बड़ी राहत, 9वीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस में होगी 30 प्रतिशत की कटौती