• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Mumbai Witnesses 79% Surge In COVID Cases With 852 Fresh Infections In 24 Hours
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 अगस्त 2022 (22:57 IST)

फिर डराने लगा कोरोनावायरस, मुंबई में 24 घंटे में 852 नए मामले, 79 प्रतिशत उछाल

coronavirus
मुंबई। mumbai coronavirus update : कोरोनावायरस (coronavirus) संक्रमण के मामले एक फिर डराने लगे हैं। रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं।

मुंबई में पिछले 24 घंटे में नए कोरोना केस में 79 प्रतिशत का उछाल आया है। 852 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं।

पीटीआई के अनुसार मुंबई के नागरिक निकाय ने कहा कि 852 नए कोरोना केस 1 जुलाई के बाद सबसे अधिक दैनिक वृद्धि हैं। 1 व्यक्ति की मौत हुई है। गत 1 जुलाई को महानगर में 24 घंटे में 978 कोरोना केस रिपोर्ट किए गए थे। 2 मौतें हुई थीं। इसके बाद कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या धीरे-धीरे कम होने लगी।

दिल्ली में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में 2146 नए मरीज सामने आए, वहीं 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई। दि‍ल्ली में संक्रमण दर 17.83 प्रतिशत पर पहुंच गई। 
ये भी पढ़ें
बड़गाम में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में लश्कर के 3 आतंकी ढेर