मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. more then 9 lakhs Corona test in India
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (13:15 IST)

भारत में एक दिन में 9 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट

भारत में एक दिन में 9 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट - more then 9 lakhs Corona test in India
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) को काबू में करने के लिए परीक्षण का  दायरा निरंतर बढ़ाया जा रहा है और 24 अगस्त को 9 लाख 25 हजार 383 जांच की गई।
 
भारतीय चिकित्सा अनुंसधान परिषद (ICMR) की तरफ से मंगलवार को बताया गया कि 24 अगस्त  को देश भर में कोरोनावायरस के 9 लाख 25 हजार 383 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही अब  तक जांच किए गए नमूनों की संख्या तीन करोड़ 68 लाख 27 हजार 520 पर पहुंच गई।
 
देश में 21 अगस्त को रिकॉर्ड 10 लाख 23 हजार 836 कोरोना जांच की गई थीं और एक दिन में 10  लाख से अधिक संक्रमण परीक्षण करने वाला विश्व में तीसरा देश था।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 60975 नए मामले सामने आए और 848 मरीजों की वायरस ने जान ले ली।
 
पिछले 24 घंटे में नए मामलों की तुलना में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक 66,550 रही  जिससे रिकवरी रेट सुधरकर 75.91 प्रतिशत और मृत्यु दर घटकर 1.84 प्रतिशत रह गई।
ये भी पढ़ें
Fact Check: क्या स्वस्थ व्यक्ति को फेस मास्क लगाने की जरूरत नहीं? जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच