गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. More than 93 crore people got corona vaccine in the country
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (23:43 IST)

देश में 93 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

coronavirus
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार तक देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीकों की 93 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केवल बृहस्पतिवार को शाम सात बजे तक 45 लाख से अधिक (45,54,939) खुराक दी गईं। टीकाकरण की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक आएगी, लिहाजा दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।
मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे संवेदनशील जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक जरिए के तौर पर टीकाकरण कवायद की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जा रही है।

गौरतलब है कि देश में इस वर्ष 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी। उसके बाद से प्राथमिकता के आधार पर पात्र लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
2000-500 के नोटों से हटाई जाए महात्मा गांधी की तस्वीर, PM मोदी को कांग्रेस MLA ने लिखी चिट्ठी