सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. More than 5 thousand new cases of Corona in Pakistan, total number crossed one lakh 40 thousand
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 जून 2020 (17:28 IST)

पाकिस्तान में Corona के 5 हजार से अधिक नए मामले, कुल संख्या एक लाख 40 हजार के पार

Coronavirus
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 5,248 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,44,676 हो गए, वहीं देश में 97 और लोगों की मौत के बाद वायरस से मरने वालों की 
संख्या 2,729 हो गई।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 29,085 लोगों की जांच की गई। देश 
में अभी तक 8,97,650 लोगों की जांच की गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 54,138 रोगी, सिंध में 53,805, खैबर पख्तूनख्वा में 18,013, 
बलूचिस्तान में 8,177, इस्लामाबाद में 8,569, गिलगित बाल्तिस्तान में 1,129 और पाकिस्तान के कब्जे वाले 
कश्मीर में संकमण के 647 मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 97 संक्रमित लोगों की जान चली गई , जिससे देश में मरने वालों की 
संख्या 2,729 हो गई। वहीं 53,721 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं।
योजना आयोग के मंत्री असद उमर ने रविवार को आगाह किया था कि जुलाई अंत तक मामले 12 लाख तक 
पहुंच सकते हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Reliance का मार्केट कैप 11 लाख करोड़ के करीब पहुंचा