• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. More than 1.5 crore adolescents have been vaccinated
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 फ़रवरी 2022 (22:36 IST)

15 से 18 आयु वर्ग के 1.5 करोड़ से अधिक किशोरों का पूर्ण हुआ टीकाकरण

15 से 18 आयु वर्ग के 1.5 करोड़ से अधिक किशोरों का पूर्ण हुआ टीकाकरण - More than 1.5 crore adolescents have been vaccinated
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 1.5 करोड़ से अधिक किशोरों का कोविड-19 के विरुद्ध पूर्ण टीकाकरण हो गया है।

मांडविया ने ट्वीट किया कि युवा भारत पूरे जोश से इस महामारी का मुकाबला कर रहा है। 15 से 18 साल तक के आयुवर्ग के 1.50 करोड़ से अधिक किशोरों का अब पूर्ण टीकाकरण हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक इस आयु वर्ग के 70 फीसदी से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लग गई है।

 
भारतीय महापंजीयक के अनुसार 2021-22 में 15 से 18 साल तक के आयुवर्ग के लाभार्थियों की अनुमानित आबादी 7.4 करोड़ है। देशभर में 3 जनवरी, 2022 से 15 से 18 साल के आयुवर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू हुआ था।
ये भी पढ़ें
TMC की बंगाल के चारों नगर निगमों में प्रचंड जीत, दिलीप घोष ने लगाया वोट लूटने का आरोप