बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Lockdown again in New Zealand
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अगस्त 2020 (02:45 IST)

न्यूज़ीलैंड में Corona के कारण फिर से लगाया गया लॉकडाउन

न्यूज़ीलैंड में Corona के कारण फिर से लगाया गया लॉकडाउन - Lockdown again in New Zealand
वेलिंगटन। न्यूज़ीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Covid-19) के खतरे को देखते हुए बुधवार से 3 दिन के लिए लेवल 3 का सख्त लॉकडाउन लागू किया जाएगा, जबकि कोरोना के चार नए मामले सामने आने के बाद शेष देश में लेवल 2 का लॉकडाउन लगाया जाएगा।
 
देश की प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने कहा कि ऑकलैंड में बुधवार दोपहर से लेवल 3 का लॉकडाउन लगाया जाएगा, जो शुक्रवार रात तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह तीन दिन प्रशासन को स्थिति की समीक्षा करने, जानकारी जुटाने और संक्रमित व्यक्तियों से संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में मदद करेंगे।
 
गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में कोरोना वायरस के 4 नए मामलों के सामने आने से देश में 102 दिनों के भीतर इस वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया है तथा ये लोग किसके संपर्क में आने से संक्रमित हुए उसका भी पता लगाया जा रहा है।
कनाडा में कोरोना मामले 120,000 के पार : कनाडा में कोरोना वायरस के 124 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 120,000 को पार कर गई तथा अबतक 8,980 लोगों की भी मौत हो चुकी है। ताजा जानकारी के अनुसार देश के ओंटारियो और क्यूबेक प्रांत में 124 नए मामले दर्ज किए है, जिसके बाद कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 120,256 पर पहुंच गई है।
 
कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार पूरे देश में फिलहाल 4790 सक्रिय मामले हैं। देश में दस अगस्त तक 45 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है तथा कुल संक्रमितों में से 88 प्रतिशत संक्रमित पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारी हालांकि युवाओं में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की लेकर चिंतित हैं और उन्होंने इसके लिए युवाओ के पार्टियों, नाईट क्लबों में जाने को जिम्मेदार ठहराया।
 
रूस में कोरोना संक्रमण के 4,945 नए मामले : रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 4,945 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,97,599 हो गई है। रूस के 84 क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में 1,403 लोगों में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण सामने नहीं आया है।
रूस में प्रतिदिन 0.6 प्रतिशत की दर से मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी मॉस्को में सर्वाधिक 694 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद स्वेर्दलोवस्क क्षेत्र में 168 और सेंट पीटर्सबर्ग में 157 नए मामलों की पुष्टि हुई है। चुकोत्का स्वायत्तत क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
 
यूएई में 63 हजार लोग कोरोना संक्रमित :  संयुक्त अरब अमीरात में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 262 नए मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62,966 पर पहुंच गई। यूएई में ही 19 सितम्बर से आईपीएल-13 के मुकाबले तीन शहरों में प्रारंभ होने जा रहे हैं।
 
स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कहा कि नए संक्रमित लोगों की हालत स्थिर हैं और वे चिकित्सा उपचार प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा देशभर में 195 मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या अब 56,961 हो गई है। इस दौरान कोरोना से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की तादाद 358 पर पहुंच गई। गौरतलब है कि खाड़ी देशों में सबसे पहले कोरोना वायरस का मामला यूएई में दर्ज किया गया था।
लेबनान में 7 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित : लेबनान में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 309 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7121 हो गई तथा इस दौरान सात लोगों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा भी 87 पर पहुंच गया।
 
इस बीच स्वास्थ्य मंत्री हमद हसन ने कहा कि कोरोना के मामलों की समीक्षा करने के लिए 23 जिलों में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 26 टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कम से कम दस दिनों के अंदर एक अस्थाई अस्पताल बनाना बढ़ेगा जिससे कोरोना के बढ़ते मरीजों का उपचार किया जा सके।

लेबनान में कोरोना वायरस का पहला मामला 21 फरवरी को सामने आया थे और अब तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7121 हो गई हैं।
ये भी पढ़ें
इंदौर में Corona संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के नजदीक, 169 नए मरीज मिले