• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Karnataka Withdraws Night Curfew Day After Announcing it
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (20:30 IST)

कर्नाटक में रात का कर्फ्यू लगाने का आदेश वापस लिया

कर्नाटक में रात का कर्फ्यू लगाने का आदेश वापस लिया - Karnataka Withdraws Night Curfew Day After Announcing it
बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने रात में कर्फ्यू लगाने के आदेश को गुरुवार को वापस ले लिया। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के मामलों के बाद ऐहतियाती कदम उठाते हुए कर्नाटक सरकार ने गुरुवार से 9 दिनों तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था।
 
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने एक बयान में कहा कि रात्रिकालीन कर्फ्यू को लेकर लोगों की राय के मद्देनजर फैसले की समीक्षा की गई। मंत्रिमंडल के सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने के बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू के आदेश को वापस लेने का फैसला किया गया।
 
मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से मास्क पहनने, हाथ धोने और उचित दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन करने के साथ अत्यंत सतर्कता बरतने की अपील की है।
ये भी पढ़ें
'मीटू' मामला : एमजे अकबर ने अदालत से कहा- होटल में रमानी से नहीं मिला था...