शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Janata curfew Mandsaur
Written By
Last Modified: रविवार, 22 मार्च 2020 (18:18 IST)

Corona से लड़ाई, मैं समाज का दुश्मन हूं घर पर नहीं रहूंगा...

Corona virus
जनता कर्फ्यू के दौरान यूं तो देशभर में अलग-अलग नजारे देखने को मिले, लेकिन मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला जब पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया। 
 
दरअसल, जनता कर्फ्यू के बाद भी कुछ लोग सड़कों पर बिना काम खुले घूम रहे थे। इसी बीच, राज्य के मंदसौर में शहर में पुलिस ने युवक को दबोच लिया और उसे कोरोना वायरस की गंभीरता का अहसास कराया। 
 
पुलिस ने उस युवक के हाथ में एक कागज थमा दिया, जिस पर लिखा था- मैं समाज का दुश्मन हूं, घर पर नहीं रहूंगा। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 
 
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस दुनिया के दूसरे देशों के साथ ही भारत में भी गंभीर स्थिति में पहुंच गया है।
 
अब तक भारत में इससे 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 350 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो गए हैं। 
ये भी पढ़ें
Janta Curfew में इंदौर में लोगों ने निकाल डाला जुलूस