• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Indian citizen beats Coronavirus in Singapore
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जून 2020 (13:07 IST)

सिंगापुर में Coronavirus को मात दे चुके भारतीय नागरिक की मौत

सिंगापुर में Coronavirus को मात दे चुके भारतीय नागरिक की मौत - Indian citizen beats Coronavirus in Singapore
सिंगापुर। कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की चपेट में आने के बाद स्वस्थ हुए 48 वर्षीय भारतीय नागरिक की हृदय में रक्त पहुंचाने वाली नसों के रोग के कारण मौत हो गई है।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि यह 11वां ऐसा मामला है, जिसमें मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया लेकिन उसकी मौत अन्य कारणों से हुई।

भारतीय व्यक्ति मंगलवार सुबह प्रवासी कामगारों के लिए बनाए गए एक अस्थायी आवास में बेहोश हो गया और उसे सिंगापुर जनरल अस्पताल के आपात विभाग ले जाया गया। उसमें 15 मई को संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

गृह मंत्रालय ने बताया कि जिन मामलों में मौत की मुख्य वजह कोविड-19 है केवल उन्हें ही आधिकारिक मृतक संख्या में शामिल किया जाएगा। मंगलवार को 405 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी देने के साथ ही 35,985 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं।
अस्पताल में कुल 192 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 6,219 मरीज सामुदायिक केंद्रों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। सिंगापुर में कोविड-19 से 26 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 11 अन्य की किसी और बीमारी से मौत हुई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय सेना के शेरशाह से कांपता था पाकिस्‍तान, कारगिल में ति‍रंगा फहराकर कहा था ‘ये दिल मांगे मोर’