मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Hospital director died in Wuhan from Corona
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (13:51 IST)

Corona का कहर, वुहान में अस्पताल के निदेशक की मौत

Corona virus
बीजिंग। चीन में एक अस्पताल के निदेशक की मंगलवार को कोरोना वायरस से मौत हो गई। चीन के सरकारी मीडिया सीसीटीवी ने यह जानकारी दी।
 
वुहान स्थित वुचांग अस्पताल के निदेशक लिउ झिमिंग की जान बचाने के सारे प्रयास विफल हो गए और उनकी मौत हो गई। लिउ से पहले कोरोना वायरस के कारण अस्पताल के निदेशक स्तर के व्यक्ति के मरने की खबर नहीं आई थी।
 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से अब तक 6 चिकित्सा कर्मियों की मौत हो चुकी है और 1,716 कर्मी इससे संक्रमित हैं।
 
लिउ की मौत की खबर सबसे पहले चीनी मीडिया और ब्लॉगरों ने मंगलवार आधी रात के बाद दी थी, लेकिन फिर इस खबर को हटा दिया गया था।

तब बताया जा रहा था कि डॉक्टर लिउ को बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं। लिउ की मौत को वुहान के नेत्र चिकित्सक ली वेन लियांग की मौत से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
 
नेत्र चिकित्सक ली वेन लियांग को दिसंबर के आखिर में कोरोना वायरस के खतरे के प्रति आगाह करने के लिए चीनी पुलिस ने सजा दी थी।
 
ली की मौत पर देशव्यापी रोष उत्पन्न हुआ था और लोगों ने सरकारी व्यवस्था पर वायरस के खतरे को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था। लोगों ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर लिउ के साथ ली को भी याद किया।
 
वुहान में डॉक्टरों के पास मास्क और रक्षात्मक बॉडीसूट की कमी है। कुछ डॉक्टर तो कामचलाऊ मास्क और सूट पहनकर लगातार काम कर रहे हैं।
 
स्वास्थ्यकर्मियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुछ डॉक्टरों को श्वास संबंधी समस्या के लक्षण नजर आ रहे हैं लेकिन चिकित्साकर्मियों की कमी की वजह से उन्हें लगातार काम करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार पर मंडराया खतरा, भाजपा विधायकों के बगावती सुर