सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Himachal Pradesh BJP leader attack tabligi jamat
Written By भाषा
Last Updated :शिमला , रविवार, 5 अप्रैल 2020 (08:38 IST)

भाजपा नेता का बड़ा बयान, मानव बम की तरह घूम रहे हैं तबलीगी जमात के सदस्य

भाजपा नेता का बड़ा बयान, मानव बम की तरह घूम रहे हैं तबलीगी जमात के सदस्य - Himachal Pradesh BJP leader attack tabligi jamat
शिमला। हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शनिवार को आरोप लगाया कि तबलीगी जमात के सदस्यों ने ‘मानव बम’ की तरह घूम-घूमकर देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किए गए प्रयासों पर पानी फेर दिया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने कोरोना वायरस से निपटने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। लेकिन तबलीगी जमात के सदस्य सहित कुछ लोग मानव बम की तरह घूमकर सारे प्रयासों पर पानी फेर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि देश में करीब 130 करोड़ भारतीय लॉकडाउन के निर्देशों का पालन कर रहे हैं लेकिन ‘कुछ अमानवीय’ लोग महामारी को रोकने के सारे प्रयासों को व्यर्थ साबित कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
5 अप्रैल की रोशन रात… जैसे जीने के जज्‍बे और जीतने की उम्‍मीद का कोई द‍िन उग आया हो