गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Former Hazuri Ragi dies
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (09:38 IST)

'पद्मश्री' से सम्मानित स्वर्ण मंदिर के पूर्व 'हजूरी रागी' की Corona से मौत

'पद्मश्री' से सम्मानित स्वर्ण मंदिर के पूर्व 'हजूरी रागी' की Corona से मौत - Former Hazuri Ragi dies
अमृतसर। 'पद्मश्री' से सम्मानित स्वर्ण मंदिर के पूर्व 'हजूरी रागी' की गुरुवार सुबह यहां कोरोना वायरस (Corona virus) से मौत हो गई।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ‘गुरबाणी’ के सभी रागों का ज्ञान रखने वाले 62 वर्षीय पूर्व ‘हजूरी रागी’ हाल ही में विदेश से लौटे थे और बुधवार को वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

सरकारी मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सुजाता शर्मा ने बताया कि उनकी हालत बुधवार शाम को बिगड़नी शुरू हो गई थी और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। गुरुवार तड़के साढ़े 4 बजे उनका निधन हो गया।

शर्मा ने बताया कि उन्हें 30 मार्च को सांस लेने में दिक्कत और चक्कर आने की शिकायत के बाद यहां गुरु नानकदेव अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
Lockdown में भड़के लोग, मुजफ्फरनगर में पुलिस टीम पर हमला, 2 की हालत गंभीर