• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. प्रयागराज में Corona virus से सिविल इंजीनियर की मौत, परिवार के लोग भी संक्रमित
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 मई 2020 (10:48 IST)

प्रयागराज में Corona virus से सिविल इंजीनियर की मौत, परिवार के लोग भी संक्रमित

Corona virus | प्रयागराज में Corona virus से सिविल इंजीनियर की मौत, परिवार के लोग भी संक्रमित
प्रयागराज। कोरोना वायरस से संक्रमित लूकरगंज निवासी सिविल इंजीनियर की मंगलवार देर रात स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में मृत्यु हो गई। जिले में कोरोना वायरस से मौत का यह पहला मामला है। जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉक्टर ऋषि सहाय ने संक्रमण से मौत की पुष्टि की।
लूकरगंज निवासी 47 वर्षीय सिविल इंजीनियर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि 1 मई को हुई थी। इसके अगले दिन उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई और मंगलवार को इंजीनियर का छोटा भाई, दूसरे भाई की पत्नी और सास भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
 
डॉक्टर सहाय ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने पर सिविल इंजीनियर को पहले कोटवा बनी स्थित लेवल वन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एसआरएन स्थानांतरित किया गया था।
 
प्रयागराज में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 15 मामले सामने आए हैं जिसमें एकसाथ 5 मामले मंगलवार को सामने आए। इसमें 3 व्यक्ति लूकरगंज के मरीज के परिजन और 2 व्यक्ति कौड़िहार ब्लॉक के हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिकी वैज्ञानिक बोले, ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने Covid 19 की चेतावनियों को किया नजरअंदाज