शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Doctor beats omicron suffered by coronavirus
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (16:41 IST)

ओमिक्रॉन को मात देने वाला कर्नाटक का डॉक्टर फिर Corona संक्रमित

ओमिक्रॉन को मात देने वाला कर्नाटक का डॉक्टर फिर Corona संक्रमित - Doctor beats omicron suffered by coronavirus
बेंगलुरु। कोरोनावायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ को शिकस्त दे चुका शहर का एक डॉक्टर फिर से कोविड-19 से पीड़ित पाया गया है। यह डॉक्टर भारत में ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित मिले पहले दो लोगों में से एक है।
 
इस बीच, पुलिस ने उस दक्षिण अफ्रीकी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो अधिकारियों को सूचना दिए बिना देश से बाहर चला गया है। गुजराती मूल का दक्षिण अफ्रीकी व्यक्ति यहां पृथक-वास में था और वह सूचना दिए बिना दुबई के लिए रवाना हो गया।
 
बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका के एक अधिकारी ने कहा कि यह सच है कि ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित मिला डॉक्टर फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। संबंधित डॉक्टर को पृथक-वास में रखा गया है और उसे हल्के लक्षण हैं।
 
इस बीच, पुलिस ने उस दक्षिण अफ्रीकी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो पृथक-वास के नियमों का उल्लंघन कर और अधिकारियों को बिना सूचना दिए देश से बाहर चला गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों को बिना बताए संक्रमित व्यक्ति को जाने देने को लेकर एक पांच सितारा होटल के प्रबंधन और कर्मचारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।