• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. death toll reaches 349 in bihar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (00:43 IST)

Bihar Coronavirus Update : 1 दिन में 50 हजार से अधिक सेंपल की जांच, 20 और मरीजों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 64 हजार के पार

Bihar Coronavirus Update : 1 दिन में 50 हजार से अधिक सेंपल की जांच, 20 और मरीजों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 64 हजार के पार - death toll reaches 349 in bihar
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी निरंतर प्रयासों के तहत पिछले 24 घंटे के दौरान पहली बार स्वाब सैंपल जांच का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया।
 
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के सचिव डॉ. एन. सरवन कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सेंपल जांच की संख्या बढ़ाने के निरंतर निर्देशों के तहत स्वास्थ्य विभाग की गंभीर पहल से पहली बार प्रतिदिन कोरोना जांच की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार में 51924 सैम्पल की जांच की गई है और अब तक की गई कुल जांच की संख्या 7 लाख 39 हजार 78 है।
 
अनुपम कुमार ने बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 2701 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64732 हो गई है। इस दौरान 1610 संक्रमितों के ठीक होने से अब तक स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 42370 हो गया है।

बिहार में स्वस्थ होने वालों की दर 65.45 प्रतिशत है। वर्तमान में राज्य में कोरोना के 21992 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जांच की संख्या बढ़ने से पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ी है लेकिन जब स्वस्थ होकर लोग डिस्चार्ज होने लगेंगे तो रिकवरी रेट में वृद्धि होगी।
 
कहां कितने संक्रमित : पटना जिले में सबसे अधिक 478 संक्रमित पाए जाने से यहां कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 10989 हो गई है। इसके बाद कटिहार में 196, सारण में 164, वैशाली में 104, पूर्वी चंपारण में 103, भागलपुर में 99, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में 90-90, जहानबाद में 85, बेगूसराय में 84, गया और नांलदा में 76-76, समस्तीपुर में 72, रोहतास में 66, पूर्णिया में 65, मुंगेर में 64 तथा सुपौल में 63 व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आए हैं।
 
दरभंगा में 49, सीवान में 48, औरंगाबाद में 42, बक्सर में 41, सीतामढ़ी में 40, शेखपुरा में 38, किशनगंज में 37, मधेपुरा और सहरसा में 35-35, अररिया में 33, गोपालगंज में 30, जमुई में 29, अरवल में 28, खगड़िया में 23, नवादा में 21, बांका में 20, कैमूर में 14, शिवहर में 12 तथा लखीसराय में 6 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से झारखंड के दो व्यक्ति की कोरोना जांच मुजफ्फरपुर में हुई तथा कोडरमा के एक व्यक्ति की सैंपल पटना में लिया गया है।
 
विभाग ने बताया कि बिहार के अलग-अलग जिले में 20 संक्रमितों की मौत की पुष्टि के बाद राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 369 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक पटना में 6 जमुई और मुजफ्फरपुर में दो-दो तथा औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजुपर, गया, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर और वैशाली में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

100 बेड वाला डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर : करीब दो सप्ताह के रिकॉर्ड समय में दरभंगा में निर्मित 100 बेड वाला डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बुधवार से आरंभ हो गया।
 
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत एवं दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबरे ने स्थानीय जिला स्कूल परिसर में स्थित परीक्षा भवन के तीसरे तल पर नवस्थापित 100 बेड वाले डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के 02 आइसोलेशन वार्ड का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया। इसके अलावा जिला स्कूल के परीक्षा भवन के दूसरे तल पर नवस्थापित टेली मेडिसिन सेंटर का शुभारंभ किया गया। अमृत ने इस दौरान कुछ संक्रमितों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना।
 
प्रधान सचिव ने उद्घाटन के बाद हेल्थ सेंटर में लगाए गए बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर का निरीक्षण भी किया। दोनों आइसोलेशन वार्ड में कुल 100 बेड लगाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक बेड के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा दी गई है। यहां कोरोना संक्रमितों को सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
 
अमृत ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना वार्ड में मौजूद सुविधाओं पर नाराजगी जताते हुए दो दिनों में बुनियादी सुविधाओं की कमी और कोरोना वार्ड को ठीक करने का सख्त निर्देश दिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Mumbai rain : बारिश की बरबादी पर PM मोदी ने उद्धव ठाकरे से किया मदद का वादा