रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covaxin price for states reduced from rs 600 to rs 400 : Bharat Biotech
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 अप्रैल 2021 (20:10 IST)

भारत बायोटेक ने भी Covaxin के दाम घटाए, 600 की जगह 400 रुपए में मिलेगी वैक्सीन

भारत बायोटेक ने भी Covaxin के दाम घटाए, 600 की जगह 400 रुपए में मिलेगी वैक्सीन - Covaxin price for states reduced from rs 600 to rs 400 : Bharat Biotech
नई दिल्ली। हैदाराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने कोविड-19 के टीके कोवैक्सीन का मूल्य राज्यों के लिए 600 रुपए प्रति डोज से घटाकर 400 रुपए करने की गुरुवार को घोषणा की।
 
कंपनी की इस बात के लिए व्यपाक आलोचना हो रही थी कि उसने केंद्र को अपना टीका 150 रुपए की दर से बेचा है जबकि राज्यों और निजी क्षेत्र के लिए अपने टीके की कीमत कम्रश: 600 और 1200 रुपये प्रति डोज (खुराक) रखी है।
 
कंपनी ने ताजा घोषणा में कहा है कि स्वास्थ्य प्रणाली के समक्ष विशाल चुनौती को देखते हुए, हमने राज्य सरकारों को टीका 400 रुपए प्रति डोज की दर से उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। कंपनी ने देश में इस समय महामारी की गंभीर स्थिति को लेकर चिंता जताई है।
 
इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोवीशील्ड वैक्सीन का मूल्य राज्य सरकारों के लिए 25 प्रतिशत घटा कर 300 रुपए कर दिया। भारत में पहली मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका दिए जाने की घोषणा की गई है।