• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covaxin found to neutralise 617 variant of covid-19 dr fauci
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 अप्रैल 2021 (16:56 IST)

Good news : अमेरिका ने भी माना Covaxin का दम, Corona के 617 वैरिएंट्स को बेअसर करने में सक्षम

Good news : अमेरिका ने भी माना Covaxin का दम, Corona के 617 वैरिएंट्स को बेअसर करने में सक्षम - covaxin found to neutralise 617 variant of covid-19 dr fauci
एशिया के कई विकासशील देश कोरोना से जंग के सबसे बड़े हथियार यानी वैक्सीन के लिए दूसरे देशों पर निर्भर हैं। ऐसे हालातों में भारत ने एक नहीं बल्कि दो वैक्सीन के साथ अपना टीकाकरण अभियान शुरू किया था। उस समय भारत बायोटेक की बनाए स्वदेशी टीके 'कोवैक्सिन' (Covaxin) पर देश में ही सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन अब अमेरिका ने भी इस वैक्सीन का दम माना है।
अमेरिका ने माना है कि भारत में बनी कोवैक्सिन कोरोना वायरस के एक-दो नहीं बल्कि 617 वेरिएंट्स को बेअसर करने में सक्षम है। व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार और अमेरिका के शीर्ष महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने कॉन्फ्रेंस कॉल में मीडिया को यह जानकारी दी है। 

फाउची ने कहा कि यह कुछ ऐसा है जहां हमें रोजाना अब भी आंकड़े मिल रहे हैं, लेकिन सबसे ताजा आंकड़ों में कोविड-19 मरीजों के खून के सीरम और जिन लोगों को भारत में इस्तेमाल होने वाला कोवैक्सिन टीका दिया गया है उनको शामिल किया गया है। यह 617 प्रकारों को बेअसर करने वाला पाया गया है।
फाउची ने कहा कि इसलिए, भारत में हम जो मुश्किल हालात देख रहे हैं उसके बावजूद टीकाकरण इसके खिलाफ बहुत-बहुत प्रतिकारक हो सकता है। न्यूयॉर्क टाइम्स में मंगलवार को यह खबर आई थी कि कोवैक्सीन प्रतिरक्षा तंत्र को SARS-cov-2 कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज बनाना सिखाकर काम करती है।

ये एंटीबॉडीज वायरल प्रोटीन जैसे कथित स्पाइक प्रोटीनों से जुड़ जाते हैं जो इसकी सतह पर फैल जाते हैं। राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ साझेदारी में भारत बायोटेक के बनाए कोवैक्सिन के आपातकालीन प्रयोग को 3 जनवरी को मंजूरी मिली थी। ट्रायल के परिणामों में बाद में सामने आया कि यह टीका 78 प्रतिशत तक प्रभावी है।
 
भारतीय वैरिएंट पर प्रभावी दोनों टीके : कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके कोरोनावायरस के 'भारतीय स्वरूप' के खिलाफ प्रभावी हैं और टीकाकरण के बाद संक्रमण की स्थिति में 'हल्के' लक्षण सामने आते हैं।

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के अंतर्गत आने वाले जीनोमिक्स और एकीकृत जीव विज्ञान संस्थान (आईजीआईबी) के निदेशक अनुराग अग्रवाल ने एक रिसर्च के प्रारंभिक परिणामों के हवाले से कहा कि सार्स-कोव-2 के बी.1.617 स्वरूप पर टीकों के प्रभाव के आकलन से पता चलता है कि टीकाकरण के बाद संक्रमण होने पर बीमारी के लक्षण हल्के होते हैं।

कोरोनावायरस के बी.1.617 स्वरूप को भारतीय स्वरूप या 'दोहरे उत्परिवर्तन वाला स्वरूप' भी कहा जाता है। रिसर्च में वायरस के इस स्वरूप पर भारत में इस्तेमाल किए जा रहे दोनों टीकों के प्रभावी होने की बात सामने आई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
200 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ लॉन्च होगा Xiaomi का नया स्मार्टफोन