रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus new strain in Indore
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (09:31 IST)

बड़ी खबर, इंदौर में मिला कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन

CoronaVirus
इंदौर। ब्रिटेन से इंदौर आए एक व्यक्ति में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिलने से शहर में हड़कंप मच गया। नए स्ट्रेन की पहचान 1.1.7 के रूप में हुई है। मरीज की हालत सामान्य है। डॉक्टरों के अनुसार, नया स्ट्रेन भी कोविड-19 ही है और उसमें म्यूटेशन हो गया है। 
 
दिल्ली से गुरुवार को आई रिपोर्ट में मरीज में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि जिस संक्रमित में नया स्ट्रेन मिला है उसका सेंपल 14 दिन पहले दिल्ली की लैब में जांच के लिए भेजा गया था।
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में ब्रिटेन से आए 100 से ज्यादा लोगों की जांच की गई थी। इनमें से 2 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 
 
शहर में अब तक 6.97 लाख लोगों की जांच हो चुकी है इनमें से 56 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 
ये भी पढ़ें
Weather Alert: मौसम विभाग का पूर्वानुमान, एमपी के कुछ जिलों में साल की दूसरी बारिश की संभावना