CoronaVirus India update : 24 घंटे में कोविड-19 के 10,302 नए मामले, 1,24,868 लाख एक्टिव मरीज
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,302 नए मामले सामने आए जबकि 267 मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 44 लाख 99 हजार 925 पर पहुंच गई जबकि इस अवधि के दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 1,24,868 रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 267 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,65,349 हो गई। पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 1,752 मामलों की कमी आई। यह संक्रमण के कुल मामलों का 0.36 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.29 प्रतिशत है जो पिछले साल मार्च के बाद से सबसे अधिक है।
आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,39,09,708 हो गई जबकि मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत है। कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 115.79 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 7 अगस्त को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी। 16 सितंबर को संक्रमण की संख्या बढ़कर 50 लाख के पार पहुंच गई। 19 दिसंबर को कोरोना के मामले एक करोड़ के पार हो गए। 4 मई को कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार पहुंच गई जबकि 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।