सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus outbreak increases in Uttar Pradesh
Written By भाषा
Last Updated : सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (15:55 IST)

Corona virus: उत्तरप्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 300 के नजदीक पहुंची

Corona virus: उत्तरप्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 300 के नजदीक पहुंची - Corona virus outbreak increases in Uttar Pradesh
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर करीब 300 हो गई। 
 
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 6 लखनऊ, 8 सीतापुर और 2 आगरा के मामले हैं। इस तरह प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 294 हो गई है।
प्रदेश में रविवार तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 278 थी। इनमें से तकरीबन आधे लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें बस्ती, मेरठ और वाराणसी का 1-1 व्यक्ति शामिल है।
ये भी पढ़ें
Stories of Indore: अब इंदौर सुनाने लगा ‘फर्ज और सौहार्द’ की कहानि‍यां