• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona vaccine trial in Russia
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (19:47 IST)

रूस में Corona वैक्सीन के परीक्षण में शामिल सभी लोग स्वस्थ

रूस में Corona वैक्सीन के परीक्षण में शामिल सभी लोग स्वस्थ - Corona vaccine trial in Russia
मास्को। रूस के स्टेट रिसर्च सेंटर ऑफ वायरोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी वेक्टर की तरफ से विकसित की जा रही कोरोनावायरस (Coronavirus) की वैक्सीन के क्लीनिकल परीक्षण में भाग लेने वाले सभी स्वयंसेवक वैक्सीन दिए जाने के बाद स्वस्थ हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं।

रूस के संगठन रोसपोट्रेब्नैडजर ने शुक्रवार को कहा, परीक्षण में शामिल सभी प्रतिभागियों को वैक्सीन दी गई है। पहले चरण में 14 लोगों को वैक्सीन दी गई और दूसरे चरण में 43 और स्वयंसेवकों को वैक्सीन दी गई। इसके अलावा प्लेसेबो कंट्रोल ग्रुप के 43 और स्वयंसेवकों को वैक्सीन दी गई।

रोसपोट्रेब्नैडजर ने कहा कि 100 स्वयंसेवकों में से छह को इंजेक्शन वाली जगह पर थोड़ा सा दर्द महसूस हुआ लेकिन अन्य स्वयंसेवकों को किसी तरह की समस्या नहीं हुई। रोसपोट्रेब्नैडजर ने कहा, हमारी योजना इस वर्ष सितंबर में क्लीनिकल परीक्षण पूरी कर लेने की है।
ये भी पढ़ें
देश में Corona रिकवरी दर 74.30 प्रतिशत, 62 हजार से ज्‍यादा लोग हुए स्‍वस्‍थ