मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. बड़ी खबर, यूपी के बस्ती में गर्भवती महिलाओं का कोरोना टेस्ट
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (11:12 IST)

बड़ी खबर, यूपी के बस्ती में गर्भवती महिलाओं का कोरोना टेस्ट

Corona | बड़ी खबर, यूपी के बस्ती में गर्भवती महिलाओं का कोरोना टेस्ट
बस्ती। उत्तरप्रदेश के बस्ती में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) के तहत गर्भवती महिलाओं की पैथॉलोजी जांच के साथ अब उनकी कोरोना की एंटीजन जांच तथा उनके साथ आए अभिभावको की भी जांच कराई जाएगी। अगर कोई गर्भवती पॉजिटिव निकलती है तो उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रो ने मगंलवार को कहा कि गर्भवती महिलाओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे। हर माह की 9 तारीख को जिला महिला अस्पताल सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों पर पीएमएसएमए कार्यक्रम का आयोजन होता है।
 
इस दिन एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिलाओं का परीक्षण कर उनकी विभिन्न पैथॉलोजी जांच कराई जाती है। जांच में जो महिला एचआरपी (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) की पाई जाती हैं उनकी अलग से सूची तैयार कर सुरक्षित प्रसव कराया जाता है। सूत्रों ने यह भी बताया कि गर्भवती व उनके साथ आने वाले सभी लोगों की अनिवार्य रूप से एंटीजन जांच कराई जाएगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोरोना के प्रभाव से उबरी चीन की अर्थव्यवस्था, आयात के साथ ही निर्यात भी बढ़ा