बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona RT-PCR test
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (07:31 IST)

बड़ी खबर, महाराष्‍ट्र सरकार को मिली 12.50 लाख खराब कोरोना जांच किट

बड़ी खबर, महाराष्‍ट्र सरकार को मिली 12.50 लाख खराब कोरोना जांच किट - Corona RT-PCR test
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने एक बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया कि राज्य को जीसीसी बायोटेक लिमिटेड से 12.50 लाख ऐसी आरटी-पीसीआर कोरोना वायरस जांच किट (CoronaVirus test kit) मिलीं जो गुणवत्ता के मानदंडों पर खरी नहीं उतरती हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान ने पाया कि ये किट गुणवत्ता के ‘मानदंड’ पर खरी नहीं हैं।
 
उन्होंने कहा कि राज्य को ये किट जीसीसी बायोटक लिमिटेड से मिली हैं। राज्य ने प्रयोगशालाओं को अगले आदेश तक इन किटों का इस्तेमाल रोकने का आदेश दिया है।
 
मंत्री ने बताया कि जीसीसी बायोटक से आपूर्ति हुई किटों में संक्रमण दर कम आ रही थी जिसके बाद इसकी जांच के लिए एक समिति गठित की गई। इस समिति में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक भी शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्वामी चिन्मयानंद को बड़ी राहत, यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा बयान में पलटी