गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. भारत में कोरोना रिकवरी रेट 77 प्रतिशत के पार, मृत्यु दर घटकर 1.70 प्रतिशत
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (11:44 IST)

भारत में कोरोना रिकवरी रेट 77 प्रतिशत के पार, मृत्यु दर घटकर 1.70 प्रतिशत

Coronavirus
नई दिल्ली। देश में 1 दिन में 90,802 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद कोविड-19 मरीजों की संख्या 42 लाख के पार चली गई है जबकि इनमें से 32,50,429 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद देश में स्वस्थ होने की दर सोमवार को 77.30 प्रतिशत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक कोरोनावायरस के कुल मामले 42,04,613 हो गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 1,016 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 71,642 हो गई है। कोविड-19 से मरने वालों की दर और घटकर 1.70 प्रतिशत हो गई है। डेटा के मुताबिक देश में 8,82,542 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं, जो कुल मामलों का 20.99 प्रतिशत है।
 
भारत में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार और 5 सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 6 सितंबर तक कुल 4,95,51,507 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 7,20,362 नमूनों की जांच रविवार को की गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में काम-नरेन्द्र मोदी