• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. सकारात्मक खबर, कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में 100 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (15:50 IST)

सकारात्मक खबर, कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में 100 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी

Corona virus
नई दिल्ली। कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 66,550 मरीज ठीक होने के बाद देश में कुल 24.04 लाख लोग अभी तक संक्रमणमुक्त हो चुके हैं, वहीं देश में कुल 7,04,348 मरीजों का कोरोनावायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 22.24 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमणमुक्त हुए लोगों और जिनका इलाज चल रहा है, उनके बीच 17 लाख से अधिक का फासला परीक्षण करने और कुशलता से इलाज करने की सरकार की नीति की सफलता दर्शाता है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 की मृत्यु दर में तेजी से गिरावट आ रही है और आज की तारीख में वह 1.84 प्रतिशत है। पिछले 25 दिनों में मरीजों के ठीक होने की दर में 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी हुई है। 
उसने कहा कि भारत में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 75.92 प्रतिशत है। जिनका इलाज चल रहा है, उन मरीजों की तुलना में ठीक हुए मरीजों की संख्या 3.41 गुना अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 66,550 मरीज ठीक हुए हैं। उसने इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा लागू किए गए सहयोगात्मक और रणनीतिक उपाय परिणाम दिखा रहे हैं।
 
देश में अब भी 7,04,348 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 22.24 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार देश में 1 दिन में 60,975 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31,67,323 हो गई है, वहीं पिछले 24 घंटे में 848 संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बदलाव ही है अब कांग्रेस की 'जरूरी मजबूरी', सचिन-सिंधिया एंगल बनेगा टर्निंग पाइंट