• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona in Indore
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 मार्च 2020 (09:15 IST)

इंदौर में Corona का कहर, कोरोना प्रभावितों की संख्या बढ़कर 15

इंदौर में Corona का कहर,  कोरोना प्रभावितों की संख्या बढ़कर 15 - Corona in Indore
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15 हो गई। शहर में  कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 2 लोग मारे जा चुके हैं।
 
गुरुवार रात जारी सरकारी बुलेटिन के मुताबिक यहां सामने आए नए मामलों में दो महिलाओं और 3 पुरुषों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही इंदौर के सरकारी अस्पतालों में अबतक भर्ती कराए गए मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। हालांकि, इनमें इंदौर के 65 वर्षीय पुरुष और उज्जैन की 65 वर्षीय महिला की गत 24 घंटे में मौत हो चुकी है।
 
इसके अलावा, कोरोनो वायरस संक्रमण के संदेह में यहां के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती 47 वर्षीय पुरुष की गुरुवार तड़के इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। हालांकि, उसकी कोरोनो वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वह उज्जैन शहर का रहने वाला था।
 
कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय महिला की यहां के एक सरकारी अस्पताल में बुधवार को इलाज के दौरान मौत हुई थी। मध्यप्रदेश में यह कोरोना वायरस से पहली मौत थी।
ये भी पढ़ें
Corona virus से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका ने चीन को पछाड़ा