बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Delta and Delta plus cases in Maharashtra
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (07:31 IST)

सावधान, मुंबई में 128 सेम्पल्स में मिला में डेल्टा स्वरूप, महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस के 27 नए मामले

सावधान, मुंबई में 128 सेम्पल्स में मिला में डेल्टा स्वरूप, महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस के 27 नए मामले - Corona Delta and Delta plus cases in Maharashtra
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक डेल्टा प्लस स्वरूप के 27 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 103 तक पहुंच गई। वहीं, मुंबई में 128 नमूनों में वायरस के डेल्टा स्वरूप की पुष्टि हुई है।
 
बीएमसी के अनुसार, जीनोम श्रृंखला के लिए भेजे गए 188 नमूनों में से 128 में वायरस के डेल्टा स्वरूप की पुष्टि हुई। इसके अलावा अन्य नमूनों में से 2 में अल्फा स्वरूप पाया गया जबकि 24 नमूनों में कप्पा स्वरूप की पुष्टि हुई।
 
वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में सोमवार को सामने आए डेल्टा प्लस स्वरूप के 27 नए मामलों में गढ़चिरौली और अमरावती में छह-छह, नागपुर में पांच, अहमदनगर में चार, यवतमाल में तीन, नासिक में दो और भंडारा जिले में एक मामला पाया गया।
 
क्या है महाराष्ट्र का हाल : महाराष्ट्र में सोमवार को इस साल 15 फरवरी के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम 3,643 नए मामले सामने आए जबकि 105 मरीजो ने दम तोड़ दिया एवं 6,795 मरीजों ने संक्रमण को मात दी। 
 
राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,28,294 पर पहुंच गई जबकि 1,36,067 लोग इस महामारी से मारे जा चुके हैं। स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 62,38,794 हो गई। यहां कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 97 .05 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 2.11 फीसदी है।
ये भी पढ़ें
G-7 वर्चुअल मीटिंग आज, अफगानिस्तान पर हो सकती है चर्चा