मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona case in first days of april
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (13:36 IST)

अप्रैल में कोरोना से डरावने हालात, 3 दिन में 2,40,000 कोविड-19 से संक्रमित, 1500 से ज्यादा की मौत

अप्रैल में कोरोना से डरावने हालात, 3 दिन में 2,40,000 कोविड-19 से संक्रमित, 1500 से ज्यादा की मौत - Corona case in first days of april
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण के चलते देश में हालात बुरी तरह बिगड़ रहे हैं। अप्रैल के पहले 3 दिन के आंकड़े बेहद डरावने हैं। इन 3 दिनों में 2,40,000 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जबकि 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
 
अप्रैल के पहले दिन देश में 72,330 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे जबकि दूसरे दिन 81,484 नए कोरोना संक्रमित मिले। माह के तीसरे दिन 89,129 नए कोरोना मरीज मिले। इसी तरह अप्रैल के पहले दिन में मारे गए लोगों का आंकड़ा भी चौंकाने वाला है।
 
1 अप्रैल को कोरोना वायरस ने 459 लोगों की जान ली, जबकि 2 अप्रैल को मृतकों की संख्या 469 हो गई। 3 अप्रैल को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना की वजह से 714 लोग मारे गए। ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि मार्च की तुलना में अप्रैल में 3 गुना मौत हो सकती है।
  
 
उल्लेखनीय है कि मार्च 2021 में कोरोना के नए मामले में भारी उछाल देखा गया। इतना ही नहीं 5 हजार 830 लोगों की मौत हो चुकी है। यदि मार्च 2020 के आंकड़ों से तुलना करें तो यह करीब 150 गुना ज्यादा है।
 
देश में अब तक 1,23,92,260 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इस महामारी से 1,15,69,241 रिकवर हो चुके हैं जबकि 6,58,909 एक्टिव केसेस है और 1,64,110 लोगों की जान जा चुकी है।

जानकारों की मानें तो कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के पीछे लोगों की लापरवाही ज्यादा सामने आ रही है। वे न तो सोशल डिस्टेंसिंग को मान रहे हैं न ही मास्क को लेकर गंभीर हैं। चुनावी सभाओं में धड़ल्ले से भीड़ जुट रही है। अर्थात जिम्मेदार लोग भी इस चीज को अनदेखा कर रहे हैं।