• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Chinese citizen violated covid rules
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जून 2022 (11:45 IST)

1 चीनी नागरिक ने तोड़ा कोरोना प्रोटोकॉल, 5 हजार लोगों को मिली सजा

1 चीनी नागरिक ने तोड़ा कोरोना प्रोटोकॉल, 5 हजार लोगों को मिली सजा - Chinese citizen violated covid rules
बीजिंग। चीन में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति के कोविड नियमों का उल्लंघन करने का खामियाजा 5,000 लोगों को भुगतना पड़ा है। बीजिंग में एक 40 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित होने के बाद भी आइसोलेशन निर्देशों का उल्लंघन करता रहा। इसका नतीजा यह है कि प्रशासन ने अब उसके घर के आसपास रहने वाले 5,000 लोगों को सुरक्षा के लिहाज से क्वारंटाइन कर दिया है। व्यक्ति के 258 पड़ोसियों को सरकारी क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है।
 
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अधिकारियों के अनुसार व्यक्ति के ऊपर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। 'द गार्जियन' की रिपोर्ट के अनुसार 23 मई को ये व्यक्ति शॉपिंग मार्ट में घुस गया था, जहां से संक्रमण के फैलने की आशंका जताई जा रही थी। ऐहतियात के तौर प्रशासन ने उसे खुद को आइसोलेट रहने का आदेश दिया गया था। इसके बावजूद भी वो घूमता रहा।
 
5 दिन बाद व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद अधिकारियों ने उस शख्‍स की इमारत में रह रहे 258 लोगों को सरकारी क्वारंटाइन सेंटर जाने का आदेश दिया। 5,000 से अधिक अन्य लोग जो आवासीय समुदाय में रहते थे, उन्‍हें घर पर रहने को कहा गया।