शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. China reports 14 new coronavirus cases, toll reaches 82877
Written By
Last Modified: रविवार, 3 मई 2020 (18:18 IST)

Covid 19 : चीन में कोरोना वायरस के सिर्फ 14 मामले सामने आए, अब तक हो चुकी है 4630 लोगों की मौत

Covid 19 : चीन में कोरोना वायरस के सिर्फ 14 मामले सामने आए, अब तक हो चुकी है 4630 लोगों की मौत - China reports 14 new coronavirus cases, toll reaches 82877
बीजिंग। चीन में कोविड-19 के 14 नए मामले आने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 82,877 हो गई है जबकि 4,630 लोग इस जानलेवा वायरस से जान गंवा चुके हैं।
 
स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि नए मामलों में 12 मरीजों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखे।
 
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि शनिवार को दो और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिसमें एक संक्रमित विदेश से आया था जबकि दूसरा स्थानीय निवासी है।
 
उसने बताया कि मृतकों की संख्या 4,633 बनी हुई है क्योंकि शनिवार को मौत का कोई नया मामला नहीं आया जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 82,877 हो गई जिनमें से 531 का अब भी इलाज चल रहा है।
 
एनएचसी ने बताया कि चीन में अब तक विदेश से आए कुल 1,672 लोगों में कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है जिनमें से विदेश से आए 451 चीनी नागरिकों का अब भी इलाज चल रहा है और उनमें से 6 की हालत गंभीर है।
 
साथ ही शनिवार को 12 नए ऐसे मामले आए जिनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं देखे गए। अभी तक चीन में बिना लक्षण वाले मरीजों की संख्या 968 है जिनमें से 98 लोग विदेश से लौटे थे। मध्य हुबेई प्रांत में शनिवार तक बिना लक्षण वाले 651 मामले सामने आए।
 
बिना लक्षण वाले मरीज वे होते हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित होते हैं लेकिन उनमें बुखार, खांसी या गले में संक्रमण जैसे कोई लक्षण नहीं दिखाई देते। हालांकि संक्रमित होने के कारण उनसे दूसरे लोगों में बीमारी फैलने का खतरा होता है।
 
चीन सरकार ने विदेशियों के देश में प्रवेश पर रोक लगा दी है और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या सीमित कर दी है जिससे दूसरे देशों में रह रहे चीन के नागरिकों की वापसी मुश्किल हो गई है।
 
अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में शुरू हुए कोरोना वायरस से दुनियाभर में 243,829 लोगों की मौत हो चुकी है और 34 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
COVID-19: राजस्थान में लागू हुआ महामारी अध्यादेश 2020, नियम तोड़ने पर 10000 का जुर्माना और 2 साल की कैद