• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. case registered against 7 doctors 3 nurses in narsinghpur for being absent during duty hours
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (00:05 IST)

ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर 7 डॉक्टर और 3 नर्स के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज

ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर 7 डॉक्टर और 3 नर्स के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज - case registered against 7 doctors 3 nurses in narsinghpur for being absent during duty hours
नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के ज़िला चिकित्सालय में पदस्थ 7 चिकित्सक और 3 नर्स के खिलाफ पुलिस ने ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के आरोप में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
 
जिला पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह ने मंगलवार को बताया कि जिला अस्पताल के चिकित्सक सीएस शिव, पुष्पेन्द्र सिंह, वीके गर्ग, पीसी आनंद, हिमांशु पठारिया, आरके सागरिया, अखिलेश गुप्ता और 3 नर्स मोरिन गुस्ताव, अर्चना जयवंत, और बिन्दू काबले के खिलाफ बिना सक्षम स्वीकृति के कर्तव्य से अनुपस्थित रहने के कारण जिला कलेक्टर के निर्देश पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। 
 
एसपी ने बताया कि कोरोना वायरस संकट के दौर में कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी बिना अपनी जान की चिंता किए लगातार शासकीय अस्पतालों में सेवाएं दे रहे है, वहीं कई चिकित्सक ऐसे भी हैं जो संकट के दौर में पिछले कई दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं।

जिला अस्पताल में पदस्थ 7 डॉक्टर पिछले कई दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। उनके फोन भी बंद हैं।  सिंह ने बताया कि अपराध सिद्ध होने पर आरोपियों को 6 माह से 3 साल तक की सजा हो सकती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : दुनियाभर में 81 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 14 लाख से ज्यादा संक्रमित