• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Astrology claims India not much effect Coronavirus
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 14 मार्च 2020 (11:19 IST)

भारत में नहीं होगा कोरोना का विशेष असर, ज्योतिर्विद का दावा, 14 अप्रैल के बाद खत्म होगा कोरोना

भारत में नहीं होगा कोरोना का विशेष असर, ज्योतिर्विद का दावा, 14 अप्रैल के बाद खत्म होगा कोरोना - Astrology claims India not much effect Coronavirus
चीन से पूरे विश्व में फैला कोरोना वायरस अब महामारी का रूप ले चुका है। पूरा विश्व कोरोना वायरस के चपेट में आ चुका है। यूरोप के अधिकांश देश इस बीमारी से बेहद प्रभावित है, अमेरिका ने कोरोना को देखेते हुए राष्ट्रीय इमरजेंसी का एलान कर दिया है वहीं इटली में अब हजारों लोगों की मौत हो गई है। इस बीच भारत में भी कोरोना से दो लोगों की मौत के बाद पूरा देश हाईअलर्ट मोड पर है। सरकार बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चला रही है। 
 
इस बीच महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और धर्मशास्त्री एवं ज्योतिर्विद डॉ. मोहन गुप्त ने दावा किया है कि 14 अप्रैल के बाद कोरोना वायरस का प्रभाव पूरे विश्व से खत्म होने लगेगा। वेबदुनिया से बातचीत में उन्होंने कहा है कि आगामी 14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में आ जाएंगे। इसके साथ ही कोरोना वायरस का प्रभाव सारे विश्व से खत्म होने लगेगा। भारत में इस बीमारी का कोई प्रकोप नहीं होगा। 
वेबदुनिया से बातचीत में मोहन गुप्त कहते है कि मंगल और राहु की चाल के कारण विश्व कोरोना की चपेट में है। वह कहते है कि 14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेंगे तो सूर्य भूमध्य रेखा के ऊपर रहेंगे तो सारी दुनिया में सूर्य का प्रभाव रहता है जिसके कारण जितने भी संक्रामक रोग होते है वह गर्मी बढ़ने के साथ समाप्त हो जाते है। 
 
वह कहते है कि मिथुन और धनु राशि वाले जातक कोरोना बीमारी के चलते अधिक प्रभावित होने की संभावना है। वह कहते हैं कि ज्योतिषिय दृष्टि से देखा जाए तो भारत में कोरोना का बहुत अधिक प्रभाव नहीं रहेगा क्यों भारत की राशि मकर राशि है। वह कहते हैं कि मिडिल ईस्ट और यूरोप के देश इससे अधिक प्रभावित होंगे।