सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. america coronavirus survivor get a bill of 1.1 million dollar
Written By
Last Modified: रविवार, 14 जून 2020 (23:39 IST)

Covid-19 से 62 दिन बाद जीती जंग, अस्पताल ने थमाया करीब 8.14 करोड़ रुपए का बिल

Covid-19 से 62 दिन बाद जीती जंग, अस्पताल ने थमाया करीब 8.14 करोड़ रुपए का बिल - america coronavirus survivor get a bill of 1.1 million dollar
वॉशिंगटन। अमेरिका में कोविड-19 के एक मरीज को अस्पताल ने 11 लाख डॉलर (करीब 8.14 करोड़ रुपए) का बिल थमाया है। मरीज की कोविड-19 के कारण हालत काफी खराब हो गई थी।
 
मीडिया में आई खबर के मुताबिक माइकल फ्लोर बीमारी की वजह से इतने कमजोर हो गए थे कि उनकी पत्नी और बच्चे भी उनके ठीक होने की उम्मीद छोड़ चुके थे।
 
सिएटल टाइम्स की खबर के मुताबिक फ्लोर हालांकि ईशाक स्थित स्वीडिश मेडिकल सेंटर में इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके इलाज के एवज में 11 लाख डॉलर का बिल दिया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि फ्लोर ने स्वीडिश मेडिकल सेंटर में 62 दिनों तक कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ी और अस्पताल में सबसे लंबे समय तक इलाज कराने वाले मरीज हैं।
 
अखबार के मुताबिक फ्लोर के पास स्वास्थ्य बीमा है जिसमें 6 हजार डॉलर की कटौती के बाद सामान्य तौर पर सभी खर्चे बीमित होने का प्रावधान है।
 
कांग्रेस (संसद) ने कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए विशेष कानून लागू किया है और संभव है कि फ्लोर को कोई भुगतान नहीं करना पड़ा। फ्लोर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने से वह स्वयं चकित हैं। उन्होंने कहा कि जिंदा बच जाने से मैं ग्लानि महसूस कर रहा हूं।
 
फ्लोर ने कहा कि मुझमें यह भाव है, क्यों मैं... इलाज पर इतने खर्च के बाद बचने वाले व्यक्ति की ग्लानि को बढ़ाता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजस्थान में Coronavirus संक्रमण से 10 और लोगों की मौत, 293 नए मामले