रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले सबसे अधिक बढ़े
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 नवंबर 2020 (11:53 IST)

महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले सबसे अधिक बढ़े

Coronavirus | महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले सबसे अधिक बढ़े
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के सक्रिय मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़े हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक 1,323 सक्रिय मामले बढ़े, उसके बाद दिल्ली में 1,172, राजस्थान में 1,081 और छत्तीसगढ़ में 889 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इन राज्यों के अलावा इस दौरान 16 अन्य राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 44,376 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 92.22 लाख के पार पहुंच गई तथा स्वस्थ होने वालों की संख्या 86.42 लाख से अधिक हो गई है जबकि 481 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,34,699 हो गया है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 6,079 बढ़ने के बाद अब सक्रिय मामले बढ़कर 4,44,746 हो गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Fact Check: क्या कोरोना फंडिंग के तहत हर नागरिक को 1.30 लाख रुपए दे रही मोदी सरकार? जानिए क्या है सच