गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ओडिशा में Covid 19 के मामले बढ़कर 94668 हुए, मृतकों की संख्‍या हुई 456
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (15:33 IST)

ओडिशा में Covid 19 के मामले बढ़कर 94668 हुए, मृतकों की संख्‍या हुई 456

Coronavirus | ओडिशा में Covid 19 के मामले बढ़कर 94668 हुए, मृतकों की संख्‍या हुई 456
भुवनेश्वर। ओडिशा में 1 दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,682 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 94,668 हो गए, वहीं 8 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 456 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामले सभी 30 जिलों में सामने आए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया कि यह बताते हुए दुख हो रहा है कि अस्पतालों में इलाज के दौरान कोविड-19 के 8 और मरीजों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 2,241 मामले क्वारंटाइन केंद्रों में सामने आए जबकि अन्य 1,441 लोग पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए।
 
उन्होंने बताया कि राज्य में गुरुवार को सर्वाधिक 3,384 नए मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 28,836 लोगों का इलाज जारी है और 65,323 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक कोविड-19 के 16,12,097 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 58,840 नमूनों की जांच गुरुवार को ही की गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Donald Trump: बाइडन राष्‍ट्रपति तो अमेरिका पर चीन का कब्‍जा