• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. अमृतसर के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 6 मरीजों की मौत, जिला प्रशासन से लगाई थी बार-बार गुहार
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (15:52 IST)

अमृतसर के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 6 मरीजों की मौत, जिला प्रशासन से लगाई थी बार-बार गुहार

Coronavirus | अमृतसर के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 6 मरीजों की मौत, जिला प्रशासन से लगाई थी बार-बार गुहार
अमृतसर। पंजाब के अमृसर स्थित एक अस्पताल में शनिवार को ऑक्सीजन की कमी से 6 मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी देते बताया कि मृतकों में से 5 कोरोनावायरस से संक्रमित थे। नीलकांत अस्पताल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुनील देवगन ने कहा कि जिला प्रशासन से बार-बार मदद की गुहार लगाने के बावजूद किसी ने मदद नहीं की।


उन्होंने कहा कि 2 महिलाओं सहित 6 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है। देवगन ने बताया कि मरीजों की मौत होने के बाद ऑक्सीजन के 5 सिलेंडर पहुंचाए गए। बार-बार संपर्क करने के बावजूद जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी मामले पर टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं हुआ। अस्पताल के अध्यक्ष ने दावा किया कि उसके 3 प्रमुख ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं ने कहा कि आपूर्ति के मामले में सरकारी अस्पतालों को प्राथमिकता दी जा रही है।

 
देवगन ने आरोप लगाया कि निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति रोकने के लिए ऑक्सीजन संयंत्रों के बाहर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि जिन 6 मरीजों की मौत शनिवार को हुई, उनमें से 2 मरीज गुरदासपुर जिले के और 1 मरीज तरनतारण का था जबकि बाकी 3 मरीज अमृतसर के ही थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खतरनाक हुई कोरोना की लहर, पीएम मोदी को सता रहा है इस बात का डर