शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. राजस्थान में Coronavirus से 6 और लोगों की मौत, 351 नए मामलेराजस्थान में Coronavirus से 6 और लोगों की मौत, 351 नए मामले
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (13:03 IST)

राजस्थान में Coronavirus से 6 और लोगों की मौत, 351 नए मामले

Covid 19 | राजस्थान में Coronavirus से 6 और लोगों की मौत, 351 नए मामलेराजस्थान में Coronavirus से 6 और लोगों की मौत, 351 नए मामले
जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस से 6 और लोगों की मौत से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 574 हो गई है। इसके साथ ही 351 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 30,741 हो गए जिनमें से 7,868 लोगों का अभी इलाज जारी है।
अधिकारी ने बताया कि पाली में 3, उदयपुर में 2 तथा धौलपुर में 1 संक्रमित की जान गई। राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 572 हो गई है। केवल जयपुर में ही कोविड-19 से 179 लोगों की मौत हुई है। जोधपुर में 73, भरतपुर में 46, कोटा में 29, अजमेर में 28, बीकानेर में 24, नागौर तथा पाली में 20-20, धौलपुर में 15 और उदयपुर में 12 संक्रमितों की जान गई हैं। अन्य राज्यों के 34 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।
 
उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह 10.30 बजे तक संक्रमण के 351 नए मामले सामने आए। इनमें अलवर में 103, जालौर में 43, नागौर में 32, अजमेर में 27, सिरोही में 23, दौसा में 18 और कोटा में 15 नए मामले सामने आए। राज्यभर में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दूध की कीमत बढ़ाने को लेकर पश्चिमी महाराष्ट्र में किसानों ने शुरू किया आंदोलन