शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 577 children lost their parents due to second wave of COVID
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 मई 2021 (19:44 IST)

कोरोना : अनाथ हुए 577 बच्चे, रह रहे हैं सगे संबंधियों के साथ

कोरोना : अनाथ हुए 577 बच्चे, रह रहे हैं सगे संबंधियों के साथ - 577 children lost their parents due to second wave of COVID
नई दिल्ली। कोरोनावायरस की महामारी की दूसरी लहर ने भारत में हाहाकार मचा दिया है। इस जानलेवा वायरस ने कई परिवारों को उजाड़ दिया। 
 
इस वायरस ने पूरे के पूरे परिवारों को बर्बाद कर दिया है। एएनआई के मुताबिक कोरोना के कहर के चलते अब तक 577 बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है। 
 
सभी बच्चे अपने सगे-संबंधी के साथ रहे रहे हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय उन बच्चों की देखभाल के लिए राज्य सरकारों के संपर्क में है।
ये भी पढ़ें
राज्यों को बाजार पर कम ब्याज पर मिल रहा है कर्ज, औसत ब्याज दर घटकर 6.74 प्रतिशत पर आई