मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 54 new Corona positive patients found in Indore
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : मंगलवार, 23 जून 2020 (01:32 IST)

इंदौर में 54 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा 4427 पर पहुंचा

इंदौर में 54 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा 4427 पर पहुंचा - 54 new Corona positive patients found in Indore
इंदौर। दुनिया के सबसे घातक कोरोनावायरस के सोमवार को शहर में 54 नए मरीज मिले, जिससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4427 पर पहुंच गया। अच्छी बात यह रही कि 1528 मरीजों के सैंपल निगेटिव आए हैं। 2 नई मौतों के बाद शहर में मरने वालों की कुल संख्या 203 हो गई। यह जानकारी रात जारी स्वास्थ्य विभाग के फाइनल मेडिकल बुलेटिन में दी गई।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया के अनुसार आज टेस्ट किए गए कुल सैंपलों की संख्या 1588 रही, जिसमें से 54 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 1528 मरीजों में कोरोना के संक्रमण दिखाई नहीं दिए। इस तरह शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 4 हजार 427 पर पहुंच गया है।
 
डॉ. जड़िया ने बताया कि सोमवार को हमें कुल 1087 सैंपल प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक हमें कुल 74 हजार 389 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। सोमवार को विभिन्न अस्पतालों से 43 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की कुल संख्या 3278 हो चुकी है।
 
डॉ. शर्मा के अनुसार विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 946 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाररत हैं। संस्थागत क्वारेंटाइन (मैरेज गार्डन और हॉस्टल) से सोमवार को 19 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर इन स्थानों से अब तक 4311 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : भारत में 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत