रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 53 Corona positive prisoners in Nainital jail

नैनीताल जेल में निकले 53 कोरोना पॉजिटिव कैदी

नैनीताल जेल में निकले 53 कोरोना पॉजिटिव कैदी - 53 Corona positive prisoners in Nainital jail
भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। देश में लगातार कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या ने केंद्र और राज्य सरकार की नींद उड़ा रखी है। कोविड संक्रमण से जेलों में बंद अपराधी भी सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला उत्तराखंड राज्य की नैनीताल जेल का है, जहां 53 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।

नैनीताल के तल्लीताल स्थित जिला कारागार(जेल) में आए नए विचाराधीन कैदियों को रखा जा रहा है। वहीं इस जेल का इस्तेमाल नैनीताल और ऊधम सिंह नगर के कैदियों को  क्‍वारेंटीन करने के लिए भी किया जा रहा है। जेल में रखे गए कैदियों की जांच के लिए बीडी पाण्डे अस्पताल की कोविड डेस्क की टीम रोज जांच के लिए जेल पहुंचती है।

कोविड जांच में आज 70 कैदियों के टेस्ट हुए, जिसमें से 53 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बड़ी संख्या में बंदियों के पॉजिटिव पाए जाने से जेल में हड़कंप मच गया। संक्रमण से ग्रस्त बंदियों को तत्काल प्रभाव से आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

जेल प्रशासन का कहना है कि जिन विचाराधीन बंदियों को यहां 14 दिन क्वारेंटाइन में रखा जाता है। अब उनके रहने का प्रबंधन अन्य बैरक में किया जाएगा, ताकि सबको कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। साथ ही जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है, प्रशासन के आदेश के बाद इन बंदियों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
इंदौर में 5 दिनों में 1700 से ज्यादा Corona मरीज आए, कुल संक्रमित 17 हजार के पार