शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. इंदौर में Coronavirus के 49 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या 4664
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 जून 2020 (08:50 IST)

इंदौर में Coronavirus के 49 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या 4664

Coronavirus | इंदौर में Coronavirus के 49 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या 4664
इंदौर। जिले में रविवार को कोविड-19 के 49 नए मामले आने के बाद कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 4,664 तक जा पहुंची है। राहत की खबर है कि अब तक 3,435 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। बीते करीब 1 महीने से सक्रिय मरीजों की संख्या 1,000 से कम बनी हुई थी, लेकिन रविवार को यह 1003 तक जा पहुंची है।
देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि रविवार को 1,512 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। जिले में कोरोनावायरस से अब तक 226 लोगों की मौत हो चुकी है। 3,435 लोग कोरोनावायरस से स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं।
ये भी पढ़ें
ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए पूर्व PM मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू